नई दिल्ली । बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 77,266 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में सामने वाले मामलों की संख्या की बात करें तो भारत दूसरे नंबर पर चला गया है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 78,586 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते कुछ दिनों में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उस हिसाब से एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 33.87 लाख हो चुके हैं। इनमें 7,42,023 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 25,83,94 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।इस वैश्विक महामारी ने बीते 24 घंटे में 1,057 मरीजों की जान ले ली है। अभी तक कोरोना वायरस के 61,529 मरीजों की मौत हो गई है।
77266 नए पॉजिटिव केस 24 घंटे में सामने आए कोरोना
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
8/28/2020 10:41:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं