जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में दी गयी कानूनी जानकारी महिलाओं को
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता व सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में 15 अगस्त के अवसर पर तहसील मुख्यालय अमेठी में महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया ।शिविर में उप जिलाधिकारी अमेठी पुलिस उपाधीक्षक अमेठी तहसीलदार अमेठी रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा बाल विकास परियोजना अधिकारी अमेठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा महिलाएं उपस्थित रही। इस विधिक साक्षरता शिविर में रिसोर्स पर्सन शशि मिश्रा द्वारा तथा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा उनके अधिकार विधवाओं की विषमताओं बच्चों तथा महिलाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई ।साथ ही शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं