ब्रेकिंग न्यूज

कलेक्ट्रेट परिसर में किया हंगामा कोरोना पॉजिटिव अभिनेता ने


सुलतानपुर।कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी आफिस में किया हंगामा कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कल ही शाम प्रशासन ने विकास श्रीवास्तव को भेजा था अम्बेडकर नगर के एल-1 हॉस्पिटल,
जिलाधिकारी सी.इंदुमती के सामने अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने अस्पताल कर्मचारियों पर मारपीट करने और अव्यवस्था होने का लगाया है आरोप। करीब आधे घण्टे तक चला विकास श्रीवास्तव का हाई वोल्टेज हंगामा कलेक्ट्रेट परिसर में। जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी उसे समझाने में जुटे,डीएम ने एम्बुलेंस बुलाकर दोबारा केएनआईटी के एल-1 हॉस्पिटल में विकास श्रीवास्तव को भेजा। तीन दिन पहले आयी कोरोना रिपोर्ट में विकास श्रीवास्तव पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव,हुए थे होम आईसेलेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने की विकास के होम आइसोलेट और अस्पताल भेजे जाने की बात की किया है पुष्टि,डीएम आफिस में झंडारोहण के बाद पहुंचा अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने किया हंगामा धूम-3, गंगाजल, डर्टी पिक्चर , गब्बर इस बैक जैसी फिल्मों में विकास श्रीवास्तव ने किया है काम सुल्तानपुर शहर दरियापुर इलाके के मूल निवासी है अभिनेता विकास श्रीवास्तव।

कोई टिप्पणी नहीं