ब्रेकिंग न्यूज

अंडमान निकोबार को दिया बेहद खास तोहफा पीएम मोदी ने


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार को आज बेहद खास तोहफा दिया है. पीएम मोदी के इस तोहफे के साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज से इंटरनेट के नये युग की शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 20 महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया था. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरुआत की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे  परियोजना के शुभारंभ का अवसर मिला था. मुझे खुशी है कि अब इसका काम पूरा हुआ है और आज इसके लोकार्पण का भी सौभाग्य मुझे मिला है.'' उन्होंने कहा कि मैं अंडमान-निकोबार के लोगों को अनंत अवसरों से भरी इस कनेक्टिविटी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''जितना बड़ा ये प्रोजेक्ट था, उतनी ही विराट चुनौतियां थीं. ये भी एक वजह थी कि बरसों से इस सुविधा की जरूरत महसूस होते हुए भी इस पर काम नहीं हो पाया था. लेकिन मुझे खुशी है कि सारी रुकावटों को किनारे करके, इस काम को पूरा किया गया. एक बेहद समर्पित टीम के द्वारा, टीम भावना से आज एक पुराना सपना साकार हुआ है.''प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट के फायदे भी बताए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो, टूरिज्म से कमाई हो, बैंकिंग हो, शॉपिंग हो या टेलीमेडिसिन दवाई हो, अब अंडमान निकोबार के हज़ारों परिवारों को भी ये ऑनलाइन मिल पाएंगी. आज अंडमान को जो सुविधा मिली है, उसका बहुत बड़ा लाभ वहां जाने वाले टूरिस्टों को भी मिलेगा एक बार जब ये पोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां बड़े-बड़े जहाज़ भी रुक पाएंगे।इससे समुद्री व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी, हमारे युवाओं को नए मौके मिलेंग बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है इस योजना के उद्घाटन के पहले प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज का दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के मेरे भाई बहनों के लिए बेहद खास है. 

कोई टिप्पणी नहीं