ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले


लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 2900 से अधिक हो गई है। 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5423 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 187781 हो गई है। वहीं इस बीमारी के कारण उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या अब 2926 हो गई है।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों में से अभी तक 135613 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 72.21 प्रतिशत तक पहुंच गई है। प्रसाद ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 49242 है, जिनका इलाज चल रहा है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 130445 सैंपल्स की जांच हुई। यह एक दिन में अब तक किसी भी राज्य द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट है। अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 4551 619 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से 6 लाख 72 हजार 275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब इन लोगों की आगे की प्रक्रिया जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं