ब्रेकिंग न्यूज

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख पार पहुंचा


नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब संक्रमितों की कुल संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई है. बीते दिन अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में आए हैं, सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हुई हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 52,509 नए मामले आए और 857 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,504 और 56,411 मामले आए. वहीं क्रमश: 1,362 और 1,394 मौतें हुई.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 8 हजार 254 हो गई है. इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 39,795 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यानी कि कुल संक्रमितों में से 30.72% एक्टिव केस हैं, 67.19% लोग ठीक हो चुके हैं और 2.08% की मौत हो चुकी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 52,509  नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 19,08,255 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 12,82,216  मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 857 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 39,795  मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। भारत की कम से कम आधी आबादी कोरोना के चलते इस समय विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन में है - पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, आंशिक या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं