ब्रेकिंग न्यूज

धोती-कुर्ता पहन अयोध्या के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कायार्लय ने पीएम मोदी के अयोध्या रवाना होने पर ट्विटर पर तस्वीर साझा की है, जिसमें मोदी गोल्डन रंग का कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में सफेद रंग का शॉल डाला हुआ है और वह हाथ जोड़े हुए विमान की सीढ़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं।प्रधानमंत्री कायार्लय ने पीएम मोदी के अयोध्या रवाना होने पर ट्विटर पर तस्वीर साझा की है, जिसमें मोदी गोल्डन रंग का कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में सफेद रंग का शॉल डाला हुआ है और वह हाथ जोड़े हुए विमान की सीढ़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए बुधवार सुबह रवाना हुए। पीएम मोदी आमतौर पर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं, लेकिन भूमिपूजन में शामिल होने के लिए उन्होंने कु्र्ते के साथ धोती पहनी हुई है। पीएम मोदी आज दोपहर अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।पीएम मोदी का विमान दिल्ली से लखनऊ पहुंचेगा। अमौसी एयरपोर्ट पर पांच मिनट में विशेष विमान से उतर कर चॉपर में सवार हो कर अयोध्या के लिए निकल जाएंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान सुबह 10:25 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। यहां उनका स्वागत होगा जिसके तुरंत बाद वह हेलीकॉप्टर से 10:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री दो से ढाई घंटे तक ही रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं