ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए पहुंचे सीएम योगी



अयोध्या । उत्तर प्रदेश के  अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  आएंगे और भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वहीं, राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हैं। अयोध्या में पीले बैनर लगे हैं, दीवारों पर नए पेंट का नजारा है और जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं। शहर के हर कोना भक्तिरस मे सराबोर है। भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। भारत की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए साकेत महाविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हुए। राम जन्मभूमि परिसर से हेलीपैड स्थल की ओर रवाना हुआ मुख्यमंत्री का काफिलाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।महंत नृत्यगोपाल दास 40 किलो की शिला लेकर भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना। अयोध्या में गूूंज रहे जय श्री राम के नारे।संघ प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे, उमा भारती पहले से हैं मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं