ब्रेकिंग न्यूज

शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्यमंत्री ने



गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर से शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंदिर से निकलकर यह दस्ता महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुलिस लाइन परिसर में पहुंचा। अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शेरनी दस्ते की दहाड़ सुनने को मिलेगी। इससे महिला अपराधों में कमी आएगी। चेन छिनैती सहित तमाम अपराधिक गतिविधियां थमेंगी।बता दें कि एसएसपी की पहल पर हीरो मोटो कार्प ने गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर दिए हैं। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। संसाधन न होने से महिला पुलिसकर्मियों की गश्त कम ही हो पाती है।बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को ज्यादातर किसी प्वाइंट पर तैनात किया जाता है या थाने के वाहनों पर ही उनकी निर्भरता दिखती थी। महिला अपराध की तमाम वारदात के बाद यह महसूस किया जा रहा था कि गश्त जरूरी है। हीरो मोटो कार्प ने महिला पुलिसकर्मियों की दिक्कत को समझा और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी  (सीएसआर) फंड से गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर देने का फैसला किया।अफसरों के मुताबिक महिला थाना सहित जिले में कुल 28 थाने हैं। सभी थानों को 2-2 स्कूटर दिए गए हैं। बाकी पुलिस लाइन में रहेंगे।हीरो मोटोकार्प द्वारा पुलिस विभाग को सौंपी गई 100 स्कूटियों में जीपीएस सिस्टम, सायरन, फ्लैश लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पेपर स्प्रे आदि लैस है। इससे प्रभावी ढंग से गश्त करने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं