ब्रेकिंग न्यूज

आवास विहीन लोग आवास प्लस सूची से वंचित पक्के मकान वालों का आवास प्लस सूची में नाम


सुलतानपुर। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र में पक्के मकान वालों की जियो टैंगिग कराकर आवास प्लस सूची में शामिल करने की चर्चा लोगों में जोरों पर  है। आवास विहीन लोग आवास प्लस सूची से वंचित पड़े हैं।आवास प्लस सूची में आधार नम्बर का फार्म भरते समय पक्के मकान वालों का नाम देख लोग दंग रह गये। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 19-20 में आवास विहीन लोगों की सूची प्रधानों ने बनाई और जियो टैंगिग कराकर  सूची ब्लाक पर भेज दिया। ब्लाक से सूची लेकर प्रधान गण आधार नम्बर जोड़ने के लिए फार्म भरवाने में जुटे हैं।सूची में पक्का मकान वालों का नाम देख लोगों में चर्चा शुरू है। अगई,अझुई, कुड़वार, बेला पश्चिम, बबुरी भंडरा परशुराम पुर , नरही, रवनिया पश्चिम न्याय पंचायतों में आवास प्लस सूची को आधार नम्बर से जोड़ने के लिए फार्म भरवाने का कार्य तेजी से चल रहा है।प्रधान का चुनाव नजदीक होने से प्रधान लोग अपना समय  फार्म भरवाने में पूर्ण रूप से देने में जुटे हैं।क्षेत्र पंचायत की  कई ग्राम पंचायतों से धन वसूली की चर्चा लोगों से सुनने को मिलती है। अभी कुछ दिन पहले  कुड़वार ग्राम सभा में  एक महिला और एक पुरुष का वीडियो पैसा देने को लेकर वायरल हुआ था । जिसमें महिला और पुरुष ने  आवास के नाम पर पैसा देने की बात कही । प्रधान के चुनाव को फतेह करने के लिए लोगों ने तरह तरह का सब्जबाग जनता को दिखाना शुरू कर दिया है।धन वसूली के बारे में कुड़वार खंड बिकास अधिकारी अंजली सरोज ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में नहीं हैं।शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं