ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर नगरपालिका क्षेत्र मे 9 कन्टेनमेन्ट जोन घोषित

सुलतानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा  उत्तर प्रदेश के  सभी जनपदों में प्रतिदिन  अधिक से अधिक सैंपल लेकर जांच करवा रही है। जिससे प्रतिदिन हर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जनपद के नगरपालिका क्षेत्र में 26 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन ने 9 कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है । 9 कन्टेनमेन्ट जोड़कर शहर का करीब आधा हिस्सा हॉट स्पॉट जोन घोषित कर दिया है प्रशासन ने। इस क्षेत्र में आवागमन बन्द होगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन कराएगा।हॉट स्पॉट जोन में अवंतिका फ़ूड मॉल से जीआईसी ग्राउंड तक।जीआईसी ग्राउंड ने रेलवे क्रासिंग कुड़वार नाका होते हुये जावेद हबीब सैलून तक। जावेद हबीब सैलून ने न्यू लाइफ लाइन होते हुये हंसा नर्सिंग होम तक। हंसा नर्सिंग होम से पन्त स्टेडियम होते हुये मेहमान होटल अवन्तिका फ़ूड मॉल तक।इसके बीच का एरिया हॉट स्पॉट जोन में रहेगा। हॉट स्पॉट एरिया में आवागमन रहेगा बन्द, इनकी सीमाओं को बैरिकेटिंग कर किया जायेगा सील। आवश्यक सेवाओं की डोर टू डोर होगी आपूर्ति । हॉट स्पॉट जोन की परिधि से बाहर 500 मीटर तक बफर जोन घोषित किया है प्रशासन ने। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जारी किया आवश्यक निर्देश।

कोई टिप्पणी नहीं