पहले श्रमदान फिर बैठक संपन्न गोमती मित्र मंडल की
सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल की एक अत्यंत आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक श्रमदान के ठीक बाद सीता उपवन में संपन्न हुई,, जिसमें संरक्षक रतन कसौधन एवं उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से यह निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ पदाधिकारी गोमती मित्र मंडल में सदस्य तो बन सकता है लेकिन उसे पदाधिकारी नहीं मनोनीत किया जाएगा,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि उक्त निर्णय के पीछे गोमती मित्र मंडल का आशय बड़ा ही स्पष्ट है कि उनका मकसद मां गोमती की स्वच्छता और सीता कुंड धाम की पौराणिकता बहाल करना है और जब किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ व्यक्ति पदाधिकारी मनोनीत होता है तो समाज में संदेश जाता है की गोमती मित्र मंडल का उक्त राजनीतिक दल से कोई संबंध है जो कि उचित नहीं है,,उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी थे राजेन्द्र शर्मा,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,संतकुमार,डॉ दिनकर सिंह,दाऊजी,रामेन्द्रसिहंराणा,सोनू,अजीत,आदित्य,ऋषि,अर्जुन,अभय,वासू आदि।
कोई टिप्पणी नहीं