ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना के 37146 नए मामले


नई दिल्ली  देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड  37,148 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हो गई। इसमें  4,02,529 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 587 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर  28084 हो गई है। अब तक 7,24,578 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं