ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी डीएम ने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में किया समीक्षा बैठक


अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने कल देर शाम कैंप कार्यालय में एडीएम वित्त/राजस्व, एडीएम न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  बताया कि डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य एवं कंटेनमेंट जोन अभियान हेतु दिनांक 5 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक कुल 593 सर्विलांस टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य कुल 344849 घर एवं 2186633 जनसंख्या के सापेक्ष कुल 349304 घर एवं 1978852 जनसंख्या को सर्वेक्षित किया गया। सर्वेक्षण टीम द्वारा जनपद में 319 बुखार से, 277खांसी से, 340 सांस फूलने से, 3626 मधुमेह से, 2801 हाइपरटेंशन से, 453 हृदय रोग से, 118 कैंसर से  तथा गुर्दा रोग से 98 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जनपद में चयनित कंटेनमेंट जोन की संख्या 206 है जिनमें से विमुक्त कंटेनमेंट जोन की संख्या 180 तथा 26 सक्रिय कंटेनमेंट जोन है। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल के संबंध में बताया कि जनपद में एल-1 अस्पताल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 30 आइसोलेशन बेड तैयार हैं, नवनिर्मित जिला चिकित्सालय में एल-1 (कोविड़ बेड केयर सेंटर) 300 बेड, रास्ता मऊ में 200 बेड, तिलोई में 400 बेड, सैनिक स्कूल कौहार में 200 बेड एल-1 कोविड केयर सेंटर तैयार है। इस प्रकार जनपद में कुल 900 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। उन्होनें बताया कि जनपद में एन-95 मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, बीटीएम, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर तथा ग्लब्स आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। जनपद में 95 ट्रेण्ड मेडिकल व पैरामेडिकल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है आपातकाल में प्रयोग हेतु 07 निजी अस्पतालों में 380 बेड चिन्हित किए गए हैं। मेडिकल क्वारेंटाइन हेतु 112 क्वारेंटाइन बेड सैनिक स्कूल कौहार में तैयार किया गया है। जनपद में नान कोविड अस्पताल के रूप में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए इमरजेंसी ओपीडी सेवा संचालित की जा रही है। जनपद के 38 प्राइवेट चिकित्सालय में इनफेक्शन प्रीवेंशन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इमरजेंसी सेवाएं संचालित हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में कोविड-19 के सैंपलिंग हेतु कलेक्सन सेंटर स्थापित है। जनपद में संचालित 3 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से विभिन्न अन्य सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 सैंपलिंग का कार्य संचालित किया जा रहा है। जनपद में दिनांक 19 जुलाई 2020 तक कुल 13893 सैंपल लिए गए जिनमें से 11230  लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 347 लोगों की पाजिटिव, 315 डिस्चार्ज, 01 मृत्यू एवं अब तक 642 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। कांट्रैक्ट ट्रैकिंग की स्थिति जनपद में 1 जुलाई 2020 से 17 जुलाई 2020 तक कुल 54 कोविड पाजिटिव रोगियों के सापेक्ष कुल 19 जुलाई 2020 तक 779 व्यक्तियों की कांटेक्ट सैम्प्लींग की गई है एवं उनका सैंपल लिया गया कुल 779 कांटेक्ट सैंपल में से 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 64 एंबुलेंस (108 के 30 एंबुलेंस, 102 के 31 एंबुलेंस ए0एल0एस0 के एंबुलेंस 3) हैं। जनपद में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कोविड-19 डेडीकेटेड एंबुलेंस लगाई गई है जिसमें गम्भीर मरीजों को एल-2/एल-3 अस्पताल में भर्ती कराए जाने के  लिए उपयोग की जाती है जनपद के प्रत्येक एंबुलेंस का औसत रिस्पांस टाइम 16 मिनट है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को रिपोर्ट प्राप्ति होने के लगभग 1 घंटे मे अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। साथ ही एल-1 अटैच्ड कोविड केयर सेंटर, जिला संयुक्त चिकित्सालय में साफ सफाई की गुणवत्ता तथा डाक्टरों/पैरामेडिकल की देख रेख में मरीजों को रखा जाता है, इसके लिये नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त भर्ती मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण  नस्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन न सुनिश्चित करने हेतु क्रमशा: रोशन सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश पाठक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सिद्धार्थ कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तैनाती की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं