डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी
सुल्तानपुर-भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने डॉ श्यामा मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, कोटि कोटि नमन।
कोई टिप्पणी नहीं