ब्रेकिंग न्यूज

चार लोगों के रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


सुल्तानपुर।जनपद में 4 नये मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज। कोरोना संक्रमित लोगों में 7 वर्ष का मासूम भी शामिल। जिले में अब तक 171 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित। जिसमें से 108 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा 56 मरीज का इलाज एल-1 हॉस्पिटल में चल रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 22 जून, 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 83 सैम्पल जॉच हेतु भेजे गये थे, जिनका परिणाम 23 जून, 2020 को प्राप्त हुआ, जिसमें 79 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाये गये हैं, किन्तु 04 व्यक्ति क्रमशः शिव कुमारी पत्नी संजय यादव, उम्र 30, मास्टर शिव यादव पुत्र संजय यादव उम्र 7 वर्ष, निवासी देहली बाजार धनपतगंज, सुल्तानपुर, जो हरियाणा से 17 जून को अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर पहुंचे। रतन श्रीवास्तव पुत्र चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उम्र 36 वर्ष, निवासी लंबरदार का पुरवा दूबेपुर सुल्तानपुर जो दिल्ली से 20 जून को सुल्तानपुर पहुंचे। सुफिया बानो पत्नी नौसाद खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी पंचोपीरन  कोतवाली नगर कूरेभार सुल्तानपुर जो पूर्व में आए आयशा खातून के परिजन है जो इनके संपर्क में आयी थी। स्व० योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० शारदा प्रसाद सिंह, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट सराय नौरंग विरसिंहपुर, जयसिंहपुर सुल्तानपुर के रहने वाले थे जो दिल्ली से आए थे, जिनकी 22 जून को अचानक मृत्यु हो गई। जिनका ट्यूनेट द्वारा जांच में लो लेवल का कोविड जीन पाया गया।
           कोविड-19 केयर सेन्टर केएनआईटी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे आदर्श और प्रभात सिंह के कोरोना निगेटिव परिणान प्राप्त हुये हैं, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तथा इन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं