ब्रेकिंग न्यूज

सपाइयों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद किसानों से संबंधित समस्याओं और प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। गौरतलब हो कि सपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव मनोनीत होने के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बस अड्डा स्थित लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।और उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। तत्पश्चात किसानों की समस्याओं से संबंधित सूबे मे बढ़ते अपराध, किसान सहकारी चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने, डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने, छुट्टा जानवरों को पकड़ने संबंधी कई समस्याओं को ज्ञापन के जरिए मुद्दा उठाया समस्याओं से संबंधित ज्ञापन को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में आए अपर जिला अधिकारी हर्ष देव पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पार्टी कार्यालय पर पहुंचे सपाइयों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल को अध्यक्ष बनने की बधाई दी। माल्यार्पण कर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर इसौली के विधायक अबरार अहमद, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सदर रजा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ सौरभ शुक्ला, जिला महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व जिला महासचिव मोहम्मद अहमद,सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह बबलू, युवा सपा नेता बृजेश यादव,  जमीर हाशमी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञान यादव समेत बड़ी संख्या में सपाई उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं