क्षत्रिय एजुकेशन एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
सुलतानपुर।क्षत्रिय एजुकेशन एसोसिएशन सुलतानपुर की साधारण सभा की बैठक क्षत्रिय भवन में 22 जून को आयोजित की गयी। इस साधारण सभा की बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटरमीडिएट कालेज धुमापुर के प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर एवं डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नामित प्रोफेसर राजीव गौड़ उपस्थित रहे। इन लोगों की उपस्थिति और देखरेख में चुनाव की कार्यवाही विधिवत सम्पन्न हुयी। बैठक में शासिका सभा, महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कालेज, राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर की प्रबंध समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षत्रिय एजुकेशन एशोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ठाकुर संजय सिंह एडवोकेट का सर्वसम्मति से चयन किया गया। शासिका सभा के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, सचिव अरुण कुमार सिंह, सह सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, सम्प्रेक्षक बृजभान सिंह चयनित किये गये। सदस्यों में रामेश्वर प्रसाद सिंह, रमेश कुमार सिंह, विनोद सिंह,अनिल प्रताप सिंह,उदय प्रताप सिंह,आलोक कुमार सिंह,राणा संदीप सिंह,महेश नारायण सिंह,मनोज कुमार सिंह, संजय प्रताप सिंह का चयन हुआ।महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंध समिति के सात सदस्य क्रमशः बालचंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह,धनंजय सिंह रामनगर, डॉ विनोद कुमार सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह,रवींद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह का चयन हुआ। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के आठ सदस्य क्रमशः शुभ नारायण सिंह, लाल शंकर सिंह,उदयभान सिंह,राम बहादुर सिंह,बजरंग बहादुर सिंह,धनंजय प्रताप सिंह,शारदा प्रसाद सिंह , शिव प्रताप सिंह को चयनित किया गया। इस बैठक में साधारण सभा के 148 सदस्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय एवं राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित स्वर्गीय बेचू सिंह , स्वर्गीय रामसहाय सिंह, स्वर्गीय धनंजय सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं