ब्रेकिंग न्यूज

निदान आँपरेशन डोर स्टेप को लान्च किया पुलिस अधीक्षक ने


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने निदान आँपरेशन डोर स्टेप को लान्च किया । एसपी ने अपने ऑफिस में पत्रकारों को  सम्बोधित करते हुये अवगत कराया  कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस  के अनुसार किसी को भी अनावश्यक घर के बाहर नही निकलना चाहिए, किन्तु फिर भी अपनी समस्या को लेकर घर से बाहर निकलना पड़ता है। अतः इनको इस असुविधा से बचाने के लिये सुलतानपुर पुलिस द्वारा निदान नाम से एक व्हाट्सअप नम्बर-9454401121 जारी किया जा रहा है। इसमें सिर्फ अपना प्रार्थना पत्र व्हाट्सअप के माध्यम से भेज दे। इस प्रार्थना पत्र को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सम्बन्धित थाना प्रभारी को भेजा जायेगा । शिकायत की गम्भीरता के आधार पर 3 दिवस के अन्दर सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट आरक्षी के द्वारा घर-घर,गाँव-गाँव जाकर समस्या का निदान किया जायेगा। जिससे एक ओर कोरोना महामारी से बचाव होगा,व दूसरी ओर जनता की शिकायतों का निस्तारण भी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं