पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में अ0 सं0 274/2020 धारा 302 भा0द0वि0 नाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त प्रीती पत्नी मृतक राजेश कोरी निवासी ग्राम पूरब पट्टी जासापारा थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया । अभियुक्ता के पास से हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल एक गड़ासा को अभियुक्ता की निशादेही पर घर के कमरे से बरामद किया । अभियुक्ता प्रीति अपने पति के दिन प्रतिदिन प्रताड़ना व बदचलन के लांक्षन से क्षुब्ध आकर दिनांक 9/10 जून 2020 की रात्रि मे अपने ही पति राजेश कुमार को गडासा से मारकर हत्या कर दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
हरीराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज , उप निरीक्षक वेदनाथ वर्मा, कांस्टेबल सचिन ढाका,सौरभ गिल ,सुमन चौहान, अंशू रानी यादव रहे।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ेंछत पर सो रहे युवक की हत्या
कोई टिप्पणी नहीं