छत पर सो रहे युवक की हत्या
घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी
सुल्तानपुर। छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के जासापारा दलित बस्ती में मंगलवार देर रात हुई वारदात,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,राजेश पुत्र अमीरे के रूप में हुई मृतक की पहचान। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- जासा पारा पूरब पट्टी में राजेश पुत्र अमीरे उम्र- 30 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है । पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । प्रथम दृष्टया घर वालों ने रंजिश में मारा हुआ प्रतीत होता है । डाँगस्क्वाय़ड व फोरेन्सिक टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए है । शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह
कोई टिप्पणी नहीं