ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर पहुंचा कोरोना संक्रमित राज्यों में

 लखनऊ भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों की टॉप-5 लिस्ट में अब उत्तर प्रदेश शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 12,616 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां अब तक 1,01,141 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद दिल्ली (36824), तमिलनाडु (40698) और गुजरात (22527) हैं। इन पांच राज्यों में अबतक 2,13,806 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। इन पांच राज्यों में देश के 69.19% कोरोना मरीज हैं।उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बना है। इस दिन 15607 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 528 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 12616 पहुंच गई है। इनमें से 4642 एक्टिव केस हैं तो अब तक 7609 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। वहीं, 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं