11 किलो अवैध गांजा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थो एवं वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस टीम तथा SOG टीम प्रभारी अजय यादव मय हमराही के तलाश वांछित व शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में थे कि मुखबिर खास की सूचना पर 1. आनन्द गुप्ता पुत्र छेदीलाल कादीपुर 2. सन्तोष मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा पाकड़पुर थाना करौंदीकला 3. कुलदीप बरनवाल पुत्र सालिकराम कोईरीपुर थाना चांदा 4.अनुपम बरनवाल पुत्र गणेश प्रसाद कस्बा लम्भुआ को 11 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ खतीवपुर बाजार से चारों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया।
कोई टिप्पणी नहीं