रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिला साथ में सुसाइड नोट
सुल्तानपुर: एक अधेड़ ने कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के सहबागंज का है। जहाँ सोमवार को रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने पर अधेड़ की शिनाख्त धम्मौर इलाके रहने वाले शिवप्रसाद के रूप में हुई। पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।जिसमे आत्महत्या का कारण कोरोना का डर बताया गया है। और इसमें साफ तौर पर किसी को मौत का दोषी न माना जाय लिखा हुआ है। साथ ही साथ कोरोना से लड़ाई हारने की भी बात सुसाइड नोट में लिखी है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर परिजन कोरोना के डर से आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे है। फिलहाल जो भी सुसाइड नोट का सच क्या है। ये पुलिस की जांच में ही सामने आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं