अवैध तमंचा और कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के आदेश में वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा अभियान में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार क्षेत्र में गश्त पर चल रहे थानाध्यक्ष को मय मुखबिर वांछित अपराधी की मिली सूचना,अपनी टीम के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर लियाकत पुत्र मियादिन निवासी पाण्डेय का पुरवा मौजा खारा थाना कूरेभार को हरौरा बाजार के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार वांछित अभियुक्त से 315 बोर अवैध तमंचा सहित 1 जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जनों भर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं