प्रीति की पोस्टमॉर्टम में बर्बरता का जिक्र
सुलतानपुर। विवाहिता प्रीति की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ससुराली जनों की बर्बरता का जिक्र हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार प्रीति को घायल करने के बाद उसे रात भर तड़पता छोड़ देने पर उसके शरीर का रक्त बह गया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शरीर के बाहर 11 गंभीरचोट का जिक्र हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट हूबहू वही बता रही है जैसा उसकी करार पड़ोसी सुन रहे थे ।हालांकि शुरू से ही मुसाफिरखाना पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में रही है ।इस बाबत जब एसएचओ मुसाफिरखाना से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि पता चला है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने के बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है ।इधर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से जब बात की गई तो उन्होंने कहा उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है ।और जल्दी उसमें कार्रवाई होगी ।हालांकि एक सवाल के जवाब में वह भी अधूरा होमवर्क किये हुए नजर आए।उन्होंने उल्टे सवाल किया कि कितने लोग नामजद है ?बहरहाल इधर नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि तहरीर पड़ने के बावजूद जब अंत्येष्टि हो रही थी तब हत्यारोपी पति और ससुर को पुलिस पकड़ी तो थी लेकिन काम क्रिया करने के लिए प्रधान की सुपुर्दगी में सौंप दिया था ।बताते चलें कि प्रीति छः साल पूर्व मुसाफिरखाना क्षेत्र स्थित जमवारी के कंगाल का पुरवा के निवासी प्रवेश यादव के साथ शादी हुई थी ।प्रीति का मायका सुल्तानपुर नगर कोतवाली स्थित कंसा कबरी के गांव का है। फिलहाल प्रीति के भाई राम सजीवन ने बहनोई प्रवेश यादव ,सास -ससुर ,जेठ समेत पांच लोगों को नामजद किया है।
प्रीति के हत्याभ्युक्तों को फरार होने का मौका दे रही मुसाफिरखाना की पुलिसhttps://www.sultanpurtimes.in/2020/05/blog-post_961.html?m=1
रिपोर्ट-योगेश यादव
कोई टिप्पणी नहीं