कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज के नये मामले-341
कुल मामले-5515
सक्रिय मामले-2173
कुल ठीक-3204
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को अगले 3 दिनों में बढ़ाकर 1 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अथवा संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं