ब्रेकिंग न्यूज

खाद्य सामग्री वितरित किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने

सुलतानपुर।कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को सरकार 17 मई तक लाकडाउन घोषित किया है। लाकडाउन मे लोग अपने घरों में है। हालांकि, जो परिवार दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर है, उनके लिए यह लाकडाउन किसी समस्या से कम नहीं हैं। परिवार भूखे न सो जाएं ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने पहल की है।जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगातार जिले भर में खाद्य सामग्री ,मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है,सोमवार को भी 110 को राहत किट का वितरण किया गया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के सैनी गांव में 110 दिव्यांग व जरूरतमन्दों को जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई ।जिसमे चावल ,आटा ,मसाला ,आलू,नमक,तेल ,दाल व सब्जी की 110 किट रही।   बल्दीराय प्रिया सिंह,तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल व बीडीओ बल्दीराय अंजलि सरोज ने जरूरतमंदो को  वितरित किया । राशन किट ,मास्क व सेनेटाइजर पाकर ज़रूरतमन्दों के चेहरे खिल गये।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,अरविंद सिंह बबलू,प्रधान राजेन्द्र कुमार,हंसराज यादव ,श्याम प्रीति,बल्दीराय सीओ लाल चंद्र चौधरी, बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं