कोरोना लाइव अपडेट उत्तर प्रदेश ४ मई २०२०


श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य

प्रदेश में अब तक 50,193 सर्विलांस टीमों द्वारा 43,56,923 घरों में रह रहे;
2,16,78,495 लोगों का किया गया सर्वेक्षण;
प्रदेश में अब तक 758 लोग उपचारित होकर हुए डिस्चार्ज ;
प्रदेश में कोरोना के 1939 मामले एक्टिव 

श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश के 59 जनपदों में 1939 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 758 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 64 जिलों से 2,742 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 289 पूल टेस्ट के माध्यम से 1397 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 15 पूल पाॅजिटिव पाये गये। 2,024 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11,049 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए निरन्तर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 50,193 सर्विलांस टीमों द्वारा 43,56,923 घरों में रह रहे 2,16,78,495 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। 

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं