जिलाधिकारी ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर-जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र में लाक डाउन के 41 वे दिन क्षेत्र का का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने धनपतगंज ब्लाक के सामुदायिक रसोई सरैया माफी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बने भोजन की गुणवत्ता परखी और महततो को हिदायत देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता व लाभार्थियों तक समय से भोजन पहुचाया जाय।उसके बाद डीएम ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोमती नदी के इसौली घाट पर बने बैरियर का भी निरीक्षण किया। जहां आने जाने वाले राहगीरों की निगरानी सीसीकैमरा से की जा रही है।उन्होंने ने कैमरे के फोटोज को खंगालते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी ,राजस्व कर्मचारियों से इस बॉर्डर से आने जाने वाले लोगो की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि आने जाने वाले बड़े वाहनों को गम्भीरता से चेक करें।हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि एम्बुलेंस व ट्रको में लोग गलत तरीके से आने जाने की ख़बर मिली है।उसके बाद डीएम का काफिला इसौली गांव में बने गौशाला में पहुँचा ।वहां गौशाले का निर्माण व रख रखाव देख डीएम ने प्रशन्नता जाहिर की।वही बल्दीराय ब्लाक के जलाशय गांव में चयनित ग्राम पंचायत तिरहुत गाँव में मनरेगा योजना के तहत जलाशय का निर्माण कार्य चल रहा है, जिलाधिकारी ने उसका भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तालाब की खुदाई कर रही महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए डीएम ने उनके समस्याओं की जानकारी ली। डीएम ने सभी मनरेगा मजदूरों को मास्क लगाने की बात कही। उचित दूरी बनाकर कार्य करने की बात कही।इस मौके पर एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह ,तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल,सीओ बल्दीराय लाल चंद्र चौधरी ,बल्दीराय बीडीओ अंजलि सरोज,खंड शिक्षाधिकारी सरताज अहमद ,धनपतगंज बीडीओ संदीप सिंह,बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह,हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान , सहित कई लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं