उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कोरोना वायरस अपडेट
कुल मामले-4057
कुल सक्रिय मामले-1797
कुल ठीक-2165
कुल मामले-4057
कुल सक्रिय मामले-1797
कुल ठीक-2165
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 70 जनपदों में 1730 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1973 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 370 पूल टेस्ट किये गये जिसमेें 27 पूल पाॅजीटिव पाये गये। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 73,131 सर्विलांस टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण में 3.01 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने में कम्यूनिटी सर्विलांस की अहम भूमिका है। होम क्वारेंटाइन किये गये लोग घरों में ही रहें। निगरानी समिति यह सुनिश्चित करें कि होम क्वारेंटाइन की अवधि का पूरी तरह से पालन हो।
कोई टिप्पणी नहीं