जमीनी विवाद में चली गोली
सुलतानपुर जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव के पूरे बंशीधर में आज शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई।फिर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मालूम हो कि पूरे बंशीधर निवासी बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी मुद्दे को लेकर दो गुट भीड़ गये । हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने
3 घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ किया गया रिफर,
थानाध्यक्ष धम्मौर द्वारा बताया गया कि प्रथम पक्ष ओमप्रकाश पुत्र रामसूरत दुबे व द्वितीय पक्ष सूर्य मणी दुबे पुत्र रामकृपाल निवासीगण वंशीधर का पुरवा थाना धम्मौर में महेश पुत्र द्वारिकाधीश दोपहर में भैस चरा रहे थे राम प्रकाश से कहा सुनी हुई । शाम को दोनो पक्षो में कमेन्ट बाजी हुई है । पूर्व में दोनो पक्षो में बांग की जमीन को लेकर विवाद है । दोनो पक्ष आपस में पट्टीदार है । एक पक्ष के द्वारा फायरिग का आरोप लगाया गया है । DBBL बरामद कर ली गयी है । डाक्टर द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति के शरीर में व एक व्यक्ति के हाथ में छर्रे लगे है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
3 घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ किया गया रिफर,
थानाध्यक्ष धम्मौर द्वारा बताया गया कि प्रथम पक्ष ओमप्रकाश पुत्र रामसूरत दुबे व द्वितीय पक्ष सूर्य मणी दुबे पुत्र रामकृपाल निवासीगण वंशीधर का पुरवा थाना धम्मौर में महेश पुत्र द्वारिकाधीश दोपहर में भैस चरा रहे थे राम प्रकाश से कहा सुनी हुई । शाम को दोनो पक्षो में कमेन्ट बाजी हुई है । पूर्व में दोनो पक्षो में बांग की जमीन को लेकर विवाद है । दोनो पक्ष आपस में पट्टीदार है । एक पक्ष के द्वारा फायरिग का आरोप लगाया गया है । DBBL बरामद कर ली गयी है । डाक्टर द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति के शरीर में व एक व्यक्ति के हाथ में छर्रे लगे है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं