अमेठी में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के अमेठी में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस से अमेठी प्रशासन को मिल रही बड़ी चुनौती जनपद के लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आता जा रहा है अभी 24 घंटे भी नहीं बीता की 3 और को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।कुल मरीजों की संख्या बढ़ गई अभी तक जनपद में कुल 13 पॉजिटिव मरीज थे अब इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है।मुख्यचिकित्साधिकारी आर एम श्रीवास्तव ने बताया कि यह लोग ट्रैवलर है या बाहर से आए थे अभी 13 तारीख को कुल 50 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं पर तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है अभी दो की रिपोर्ट आना बाकी है यह तीनों पॉजिटिव आने वाले लोगों में से दो लोग मुसाफिरखाना के पिंडारा गांव के रहने वाले हैं तो एक व्यक्ति शाहगढ़ का है।इन तीनों को एल-1 हॉस्पिटल मे इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों एरिया को अस्थाई रूप से सील किया जा रहा है जिससे कि कोरोना वायरस को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं