अयोध्या में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में शुक्रवार को तीन और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। मवई,पूरा बाजार क्षेत्र के रानोपाली गांव के बाबा का पुरवा में एवं मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम नरेन्द्र भादा में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।इनमें कुछ में थर्मल स्क्रीनिंग के वक्त ही कोरोना के लक्षण मिले थे जिनकी सैंपलिंग कराई गई थी।इस तरह २४ घंटे के भीतर जनपद में चार मरीज हो गए है इसको पुष्टि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने की है,जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इनकी टेस्ट १३ मई को कराई गई थी। नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ.अजय मोहन ने बताया कि तीनों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम आई जिसमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।बताया जा रहा है कि मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरेन्द्र भादा निवासी 51 वर्षीय देव नारायण तिवारी है जो कि पांच दिन पूर्व अपने पैतृक गांव चले आए थे।जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील रुदौली के ग्राम सेवड़हारा के गुलाम हसन का पुरवा विकासखंड मवई,तहसील सदर के ग्राम रानो पाली बाबा का पुरवा विकासखंड पूरा बाजार तथा तहसील मिल्कीपुर के ग्राम नरेन्द्राभादा विकासखंड मिल्कीपुर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उक्त तीनों ग्रामों सेवड़हारा के गुलाम हसन का पुरवा विकासखंड मवई, ग्राम रानो पाली बाबा का पुरवा विकासखंड पूरा बाजार तथा ग्राम नरेन्द्राभादा विकासखंड मिल्कीपुर से 1 किलोमीटर स्थान को नियंत्रण क्षेत्र तथा 3 किलोमीटर तक बफर जोन घोषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं