ब्रेकिंग न्यूज

सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ नदारद मिले डॉक्टरों पर नाराजगी जताई


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नदारद मिले डॉक्टरों पर नाराजगी जताई। सीएम ने अस्पताल के निदेशक  डॉ. डीएस नेगी को निर्देश दिए कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में नियत समय पर पहुंचे। ताकि ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों को सुचारू रूप से इलाज मिल सके। अस्पताल में साफ सफाई नियमित कराई जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह  सिविल अस्पताल पहुंचे। मुख्य गेट पर मौजूद एक कर्मचारी द्वारा सीएम को सैनेटाइज किया गया। इसके बाद सीएम अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के साथ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. आशुतोष दुबे के साथ कोरोना वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली। निदेशक ने सीएम को बताया कि अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों के गायब होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी ज़ाहिर की।  निदेशक ने ड्यूटी से गायब डॉक्टरों और कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं