मासूम को बहला-फुसलाकर ले जा रहे आरोपी को पीआरवी ने पकड़ा
सुलतानपुर। थाना दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम बक्सरा थाना अखण्डनगर से कॉलर ने सूचना 4450 पीआरबी को दी कि मेरी 14 वर्ष की बेटी को ग्राम नरायनपुर कलां थाना दोस्तपुर का लड़का बहला फुसला कर ले गया है । इस सूचना पर पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कॉलर द्वारा बताये गये पते पर जाकर देखा जहां लड़का पीआरवी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था पीआरवी ने तुरन्त उसे पकड़ लिया व बेटी को बरामद कर कॉलर को जानकारी देकर मौके पर बुलाया व आरोपी लड़के को थाना अखण्डनगर के सुपुर्द किया । जहां आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 167/2020 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया।
कोई टिप्पणी नहीं