ब्रेकिंग न्यूज

असरोगा टोल प्लाजा पर संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की डीएम और एसपी ने

सुलतानपुर।/जिलाधिकारी सी० इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने लखनऊ वाराणसी हाईवे स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की।       जिलाधिकारी ने जांच में पाया कि  कुछ वाहनों के अधिकृत पास नहीं थे, जिनमें मालिकों ड्राइवर एवं वाहन में  यात्रा कर रहे व्यक्तियों का विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार यात्रा कर रहे गैर जनपद कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करा कर उन्हें आश्रय स्थल में रखा जाएगा तथा कोविड-19 के लक्षण न पाए जाने पर उनके गृह जनपद में पहुंचाया जाएगा, किंतु जनपद सुल्तानपुर के ऐसे यात्रियों को आश्रय स्थल ले जाकर स्क्रीनिंग टेस्ट करने के पश्चात राशन किट देकर उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। कुछ बच्चे एवं परिवार पैदल जाते हुए दिखाई दिए उन्हें वाहनों से आश्रय स्थल तक संबंधित अधिकारी को पहुंचाने का निर्देश दिया। जहां पर उन सबकी थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात कोविड-19 निगेटिव पाए जाने पर राशन किट देकर उनके घरों तक वाहनों से पहुंचाया जाएगा। यदि किसी यात्री में कोविड-19 का कोई लक्षण पाया जाता है, तो उसे फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा और मेडिकल चेकअप के पश्चात आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों के लिए बिस्कुट, केला, पानी आदि की समुचित व्यवस्था है। तत्पश्चात  जिलाधिकारी ने पयागीपुर चौराहे पर वाहनों की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तदुपरांत आश्रय स्थल गणपत सहाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय का का निरीक्षण कर ठहरे हुए श्रमिकों से भोजन प्रबंध साफ सफाई आदि व्यवस्था की जानकारी ली तथा तथा मास्क का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धुलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं