ब्रेकिंग न्यूज

लूट की लैपटॉप के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया पुलिस ने


अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना  संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  उ0नि0 फिरतू यादव प्रभारी चौकी वारिसगंज थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अभियुक्तों 1.राहुल विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा नि0 पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर  2.सत्यम सिंह पुत्र स्व0 रामराज सिंह नि0 दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 3.अनुराग सिंह पुत्र हरिनरायण सिंह नि0 दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को कादूनाला के पास समय करीब 10:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा के कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त सत्यम सिंह के कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त अनुराग सिंह के कब्जे से एक पर्श में लूट के रूपये 440/ नगद बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने दिनांक 13.04.2020 को एक मोटरसाइकिल सवार से लूट की घटना स्वीकार किया । अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट का लैपटाप व मोबाइल बरामद हुआ । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा नहीं सके । पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 13.04.2020 को इसी मोटरसाइकिल का प्रयोग लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किये थे । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी  सुल्तान अहमद नि0 रानीगंज थाना जगदीशपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 13.04.2020 को मैं अपने घर रानीगंज से कम्पनी एजीएस में काम से अपनी मोटरसाइकिल से सुल्तानपुर जा रहा था जैसे ही मैं कनकूपुर के पास पहुँचा कि पल्सर गाडी पर सवार तीन लोग मुझे ओवरटेक कर रोक लिया । मेरा बैग जिसमें लैपटाप तथा मेरा मोबाइल, पर्श जिसमें 440 रूपये, एटीएम, आधार कार्ड आदि थे, जान से मारने की धमकी देते हुए लेकर भाग गये । जिस संबन्ध में थाना जगदीशपुर में मु0अ0सं0 83/2020 धारा 392,506,411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं