क्वारेन्टाइन सेन्टर में प्रवासी श्रमिकों को वितरित की जाने वाली राशन किट की गुणवत्ता की जांच की डीएम ने
(ब्यूरो) प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा (सचिव मानवाधिकार आयोग) द्वारा डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक शिक्षण संस्थान भुपियामऊ में बने फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों को दी जाने वाली राशन किट की गुणवत्ता की जांच की, जांच के दौरान जिलाधिकारी ने राशन किट की बोरी में रखी गयी सामग्रियों आलू, चावल, मसाला, दाल आदि की मात्रा को देखा और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन किट में रखी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने तहसीलवार वितरण हेतु बनाये गये राशन किट रजिस्टर का अवलोकन किया तो वितरण रजिस्टर में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कई प्रवासी श्रमिक ने राशन किट नही लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये ड्यिटी में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राशन किट लेने से इन्कार करने वाले प्रवासी श्रमिकों से न लेने का स्पष्ट कारण रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाये और सामने उनके हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराये जाये। राशन किट वितरण में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि क्षम्य नही होगी। संस्थान में सभी पॉचों तहसीलों के टीमें लगी हुई है जो अपने-अपने तहसीलों से सम्बन्धित मजदूरों के डाटा रजिस्टर पर दर्ज कर स्वास्थ्य टीम से उनका परीक्षण करा रही है। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वहां पर आने वाले सभी मजदूरों के डाटा शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अंकित करें जिलाधिकारी द्वारा क्वारेन्टाइन सेन्टर में रखे गये विजिट रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा डाक्टरों से जिलाधिकारी ने मजदूरों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। डा0 जयमंगल सिंह प्रशिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी सीओ चकबन्दी द्वारा बताया गया कि अब तक इस क्वारेन्टाइन सेन्टर पर 425 प्रवासी श्रमिक आये जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें 21 दिन होम क्वारेन्टाइन हेतु भेज दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं