ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश में अब तक 1,16,030 कोरोना के टेस्ट

लखनऊ। प्रदेश के 59 जनपदों में 1821 मामले एक्टिव हैं। अब तक 1261 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 68 जिलों से 3,145 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। कोरोना एक्टिव केस की संख्या में निरन्तर गिरावट आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 29.35 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह दर 40.09 प्रतिशत है।  कल 373 पूल टेस्ट के माध्यम से 1779 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 18 पूल पाॅजिटिव पाये गये। 1929 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 9,575 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।  प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है।  निजी एवं सरकारी लैब में की गई जांचों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 1,16,030 कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की 60,147 सर्विलांस टीम द्वारा प्रदेश के 50,43,903 घरों के 2,52,15,344 लोगों की स्क्रीनिंग की ।

कोई टिप्पणी नहीं