ब्रेकिंग न्यूज

एयरफोर्स का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

MIG-29 Accident

पंजाब में जालंधर के पास एयर फ़ोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद एक मिग – 29 विमान 08 मई, 2020  को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना सुबह के समय प्रशिक्षण के दौरान घटित हुआ। यह मिग -29 विमान प्रशिक्षण मिशन की उड़ान पर था, जब विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट इसे नियंत्रित करने में असमर्थ हो गया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरफोर्स द्वारा बताया गया की पायलट सुरक्षित है।  पायलट को  हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि मिग -29 दो इंजन वाला रूसी मूल का सिंगल सीटर एयर सुपीरियरिटी फाइटर एयरक्राफ्ट है। यह विमान अधिकतम 2445 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम है। इसमें 17 किमी की युद्ध सीमा है। यह चार आर-60 नज़दीकी लड़ाई और दो आर-27 आर मध्यम श्रेणी की रडार निर्देशित मिसाइलों के साथ 30 मिमी की तोप ले जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं