मछली पकड़ने के कांटे में फंसा जेवरातों से भरी पॉलिथीन
सुलतानपुर।जयसिंहपुर तहसील के करिया बझना गांव निवासी बाबूलाल का बेटा निखिल (10) मंगलवार को गांव में स्थित तालाब में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के दौरान निखिल के कांटे में पॉलिथीन फंस गई।निखिल ने मछली समझ कर कांटे को बाहर निकाला तो उसमें पॉलिथीन फंसी मिली।पॉलिथीन खोलने पर उसमें चांदी के जेवरात भरे थे। निखिल उसे लेकर घर पहुंचा और परिवारीजनों को पूरी बात बताई। घर वालों ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच परिवारीजनों के साथ ही कुछ ग्रामीणों ने जेवरात पाए जाने की सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिवारीजनों ने जेवरात से भरी पॉलिथीन पुलिस को सौंप दी। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने पॉलिथीन को खोला।पॉलिथीन में चांदी का दो गोड़हरा (वजन 356 ग्राम), सात लच्छा चांदी का (वजन 130 ग्राम), एक माथे की बेंदी वजन करीब तीन ग्राम पाया गया। ग्रामसभा बझना प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सिंह व अन्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस आभूषण को सील कर साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं