सुल्तानपुर। नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि एक घायल है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर मोड़ के पास की है। अखंडनगर थाना क्षेत्र के उनुरुखा निवासी प्रणव सिंह मंगलवार की दोपहर अपने साथी अंकुर तिवारी व रजत सिंह के साथ कार से सुल्तानपुर की तरफ से कादीपुर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में खोजापुर मोड़ के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से कार सवार तीनों घायलों को इलाज के लिया जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही अंकुर तिवारी और प्रणय सिंह की मौत हो गई, जबकि रजत सिंह को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराया अनियंत्रित कार 2 की मौत 1 की हालत गंभीर
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
5/26/2020 07:07:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं