22 दिन पैदल यात्रा के बाद मुंबई से सुल्तानपुर पहुंचा युवक
सुलतानपुर।एक युवक सोमवार को सुबह सुलतानपुर पैदल चलकर आया मुंबई से। लेकिन घर पहुंचने से पहले जिम्मेदारों की नजर पड़ी। युवक अब 14 दिन के लिए क्वारेन्टीन हो गया है।बात सुबह आठ बजे की है। कंधे पर बैग लटकाए एक नवयुवक पुलिस लाइन्स से होकर कुड़वार की ओर जा रहा था। फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो निराला नगर चौकी इंचार्ज मंजू देवी की उसपर नजर पड़ी।। वे मातहत सिपाही के साथ जब तक पीछा करती वो निरालानगर सभासद सुधीर तिवारी के मकान तक पहुंच गया।वहीं वर्दीधारियों ने उसे रोककर पूछ ताछ शुरू कर दी। तब तक सभासद तिवारी व उनके पिता शिवकुमार तिवारी भी घर से निकल आये। दोनों ने गौर से देखा तो लड़का जाना पहचाना लगा। पूछते ही बताया कि वह उन्हीं के गांव कुड़वार थानांतर्गत निरसहिया के कालीचरण निषाद का बेटा राजेश निषाद है। फिर पैदल यात्रा से थके व भूख से विह्वबल युवक को पहले भोजन दिया जब कुछ हिम्मत बनी तब राजेश ने बताया कि वह पिछले साल मुम्बई गया था कमाने लेकिन लॉकडाउन हुआ तो काम धंधा ठप हो गया। खाने रहने की समस्या होने लगी तो घर आने का फैसला किया रेल बन्द होने के कारण पैदल ही चल पड़ा उनके साथ गाजीपुर व गोरखपुर के दो युवक थे। जो अभी पीछे रह गए हैं। 22 दिन बाद आज पहुंचा सुल्तानपुर पूछताछ करने पर बताया कि प्रयागराज में पुलिस ने पकड़ा तो जांच व भोजन करवा कर छोड़ दिया। वहां से चला तो रास्ते मे मोतिगरपुर थाने के पांडे बाबा व कोतवाली देहात के दोमुंहा निवासी दो लड़के भी मिल गए। सब साथ ही आये।पयागीपुर से सब अलग हुए तो वह यहां आ गया। अपने घर गांव के लोग मिले है तो जान में जान आयी है। यह कहानी सुनते ही दरोगा मंजूरानी ने कंट्रोल में सूचना देकर युवक को क्वारेन्टीन करने की व्यवस्था करने लगीं।
Police ne achchha bartaav kiya uske liye Police walon ka thanks
जवाब देंहटाएं