ब्रेकिंग न्यूज

खेलकूद से शरीर व मन स्वच्छ रहता है :-शिवकुमार सिंह

बल्दीराय,सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र चकमूसी गांव के खेल मैदान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिवसीय केजीएन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले की दो दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से शरीर व मन स्वच्छ रहता है, प्रतियोगिताओ से से प्रतिभाएं निखरती है।मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार ₹ 15000 व द्वितीय पुरस्कार ₹ 7500 तथा शील्ड देकर सम्मानित किया।क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 ओवर का खेला गया।फाइनल मैच बहादुरपुर(गभड़िया) व रसूलाबाद टीम के बीच मे खेला गया। जिसमे बहादुरपुर की टीम विजयी हुए।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश उर्फ दरोगा यादव, गप्रधान कमाल खान, प्रधान बब्बन गौड़, जमाल खान, नौशाद खान, विनीत तिवारी, राजू खान, शादाब खान, मुस्ताक खान, एफडी खान, आरजू खान, शोयब खान, अरबाज, बाबा योगराज योगी, विमल मिश्र, नदीम खान, कफील खान, हिम्मत सिंह, मोहसिन खान, प्रधान आशाराम यादव, अतुल मिश्र, दयानन्द पांडेय, अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।क्रिकेट मैच में निर्णायक (अंपायर) की भूमिका रईस खान व राजू खान व कमेन्ट्रेटर रजनीश दूबे, दिलीप यादव व सुनील मिश्रा ने किया।

1 टिप्पणी: