ब्रेकिंग न्यूज

1000 पेटी अवैध शराब बरामद दो अभियुक्त गिरफ्तार

सुलतानपुर/ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश मे जनपद मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ से निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चांदा मय हमरारी व स्वाट टीम प्रभारी थाना चांदा कोतवाली के सामने चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे दौराने चेकिंग डीसीएम न0 एच.आर. 63 सी- 1130 को चेंक किया गया तो डीसीएम से अवैध बिक्री के लिए ले जायी जा रही 1000 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी तथा 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा से यह अवैध शराब लेकर ढकवा प्रतापगढ ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

वरामदगी-
1.DCM गाडी न0 HR63 C 1130
2.  1000 अवैध देशी शराव प्रत्येक मे 48 शीशी कुल 48,000 शीशी

नाम पता अभियुक्तगणः
1. कुलदीप सिह पुत्र गंगा दत्त सिह नि0 जहाजगढ थाना वेरी वाजार जनपद झज्जर  हरियाणा
2. संयोग सिह पुत्र कप्तान सिह नि0 जहाजगढ थाना वेरी वाजार जनपद झज्जर  हरियाणा

मु0अ0सं0-735/19 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 ,103/104 व्यापार कर अधिनियम व धारा 60 आबकारी अधिनियम


 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. SHO प्रवीण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक चांदा जपद सुल्तानपुर
2. व0उ0नि0 पवन कुमार मिश्र थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
3. उ0नि0 शरंजीत कुमार पाठक थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
4. उ0नि0श्री शशिकान्त पटेल थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
5. अजय यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
6. उ0नि0 अनूप सिह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
7. का0 दिलीप कुमार थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
8. का0 विजय प्रकाश थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
9. का0 राजूपाल थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
10. का0 प्रवीण सिह थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
11. का0समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
12. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर

कोई टिप्पणी नहीं