दलित युवक की हत्या कर लाश खेत मे फेंका
सुलतानपुर/कोतवाली नगर स्थित (गोड़वा रामनगर पुलिस चौकी)इमलिया खुर्द में एक दलित युवक की हत्या हो गई ।लाश गांव के स्वामीनाथ की ट्यूबवेल के बगल खेत पर पाई गई है ।दलित युवक विनय कुमार(25) गांव का ही रहने वाला था। लोगों ने बताया शौच के लिए खेत में गया हुआ था। आज सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने दलित युवक की लाश देखी । सूचना पर पुलिस पहुंच गई है । मौके पर भारी भीड़ भी जमा है ।बताया जाता है कि विनय कुमार मजदूर था ,जो पेंटिंग का काम करता था । हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। *रिपोर्ट:-योगेश यादव*
कोई टिप्पणी नहीं