ब्रेकिंग न्यूज

प्रेस क्लब में पत्रकारिता विधि एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ


सुल्तानपुर।।पत्रकार एसोसिएशन सुल्तानपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय पत्रकारिता विधि एवं प्रशिक्षण कार्यशाला-2019 का 2 नवंबर दिन शनिवार को जनपद के प्रेस क्लब में वीणा वादिनी मां सरस्वती पर दीपमाला का अर्पण कर शुभारंभ हुआ। उस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश यादव जी का एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ0 अवधेश शुक्ला व एसोसिएशन महासचिव श्री जितेंद्र श्रीवास्तव ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात पदाधिकारियों ने क्रमानुसार प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते उपस्थित युवा पत्रकारों को पत्रकारिता का गुर सिखाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र श्रीवास्तव जी ने चौथे स्तंभ के रूपरेखा व महत्व पर डोर टू डोर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है जिसका उपयोग व्यवसायिक ना होकर निष्पक्ष होना चाहिए परंतु कुछ चंद लोग होते हैं जो जरिए प्रेस कार्ड कमाही व धौंस जमाने का कार्य करते हैं जो चौथे स्तंभ को कलंकित करता है जो नहीं करना चाहिए। श्री श्रीवास्तव जी ने चर्चा को बदस्तूर बढ़ाते हुए पत्रकारिता से जुड़े बहुत सारे पथ्य अपथ्य विचार साझा किए जिसका अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन व मुख्य अतिथि समेत प्रेस क्लब में उपस्थित सभी युवा वरिष्ठ पत्रकारों ने समर्थन के साथ सहमति दिखाई। उस दौरान प्रेस क्लब में पत्रकार- दिनेश पांडेय,मोहम्मद अहमद, जुल्फिकार अहमद, नवीन शर्मा, इमरान अहमद, सुरेश यादव, नितिन विश्वास ,मोहम्मद रिजवान अंसारी ,शिव कुमार दुबे, नवीन शर्मा, सुनील भटनागर, देव आनंद जयसवाल, सुभाष गुप्ता, रविंद्र शर्मा, शीतला प्रसाद, संतोष कुमार, नूर उल हक, इंतजार अहमद, शैलेंद्र कुमार शर्मा, द्वारिका प्रसाद दुबे, ओम प्रकाश पांडेय, अर्जुन प्रसाद, विजय तिवारी, रोहित गुप्ता, खुर्शीद अहमद, रामदत्त बरनवाल, प्रदीप मिश्रा, अजय तिवारी, राजकुमार शर्मा, सूरज कुमार साहू, मनदीप कुमार पांडे, आशीष कुमार मौर्य, आशीष मिश्रा, मो0 तौहीद, यूनुस, राजकुमार मौर्य, समीम, आलोक कुमार मिश्रा समेत लगभग सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु विधि प्रशिक्षण -कार्यशाला में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं