ब्रेकिंग न्यूज

शारदीय नवरात्र में जनपद को मिली मेडिकल कालेज की सौगात



सुल्तानपुर/ नवरात्रि का पर्व  जनपद के लिए शुभ रहा प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के अथक प्रयास एव  सभी जनप्रतिनिधियों के मिले-जुले सहयोग के बाद जनपद में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ हुआ आज  शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी सी इंदुमती ने  सीएमएस डॉ विजय बहादुर सिंह को  जमीन हस्तांतरित कर किया  जनपद में मेडिकल कॉलेज  खुलने का रास्ता  साफ हो गया   जनपद के लिए इस नवरात्र में इससे बड़ी सौगात और कुछ नहीं हो सकती है  जिलाधिकारी  ने बताया कि  सभी के प्रयास से  जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है जो हम सभी के लिए  शुभ संकेत है  सीएमएस सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि  तहसीलदार के अथक प्रयास के बाद साल भर में हम लोग नगर के पास 15 एकड़ जमीन ढूंढने में सफल हुए और सभी जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य मंत्री एवं सभी के सहयोग से सम्भव हुआ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीबी सिंह ने कहा कि हम सभी जनपद वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि  मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है जिसके लिए आज जिलाधिकारी महोदय ने जमीन का बैनामा कर दिया है बहुत जल्द जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के साथ भूमि का पूजन किया जाएगा और जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार होगा गवाह के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी व तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव रहे जिलाधिकारी सी इंदुमती ने मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाशने के लिए तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत रंग लाई और जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन मिल गई मौके पर सुजीत सिंह प्रेम प्रकाश सिंह व विजय पांडे की उपस्थिति रहे
जनपद में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना हेतु ग्राम-दूबेपुर, परगना-मीरानपुर, तहसील-सदर के गाटा संख्या-606क मि0/6.000 हेक्टेयर (14.8263 एकड़) भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को 90 वर्ष के लिए पट्टे पर हस्तान्तरित किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी
मंत्रिपरिषद ने जनपद में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना हेतु ग्राम-दूबेपुर, परगना-मीरानपुर, तहसील-सदर, जिला-सुल्तानपुर में नाॅन जेड0ए0 में अंकित खतौनी खाता संख्या-01 के गाटा संख्या-606क मि0/6.000 हेक्टेयर
(14.8263 एकड़) उत्तर प्रदेश सरकार के खाते की भूमि को कतिपय शर्तों के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम 01 रुपए (रु0 एक मात्र) वार्षिक किराए की दर से 90 वर्ष के लिए कर दी गई है
जनपद में मेडिकल काॅलेज की स्थापना से न केवल जनपद के निवासियों को सुविधा होगी, अपितु निकटवर्ती जनपदों के निवासियों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे वाराणसी स्थित ट्राॅमा सेण्टर तथा के0जी0एम0यू0, लखनऊ के भार में कमी आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं