ब्रेकिंग न्यूज

कायाकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी विद्यालयों की कमियों को पूर्ण किये जायें- बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।


       
 सुलतानपुर / प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी के जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने मुलाकात की। मंत्री जी द्वारा कायाकल्प योजनान्तर्गत जनपद के सभी विद्यालयों की जाॅच कराकर उसमें आवश्यक इन्फ्राटेक्चर (मूलभूत सुविधाएं) की कमी को पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
          जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, उ0प्र0 सरकार को आश्वस्त किया गया कि जनपद के सभी विद्यालयों की जाॅच कराकर जहां भी कमियां पायी जायेगी, उसे कायाकल्प योजना के अन्तर्गत दूर करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने मंत्री जी को बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद कई माह से रिक्त चल रहा है, जिसे भरने के लिये अनुरोध किया गया। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा एक सप्ताह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तैनाती हेतु आश्वस्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं